योगी राज का ये SP बिहार का है फरारी, पत्नी ने इसपर लगाए हैं ये आरोप

पटना. यूपी कैडर के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है। यूपी सरकार का एसपी हिमांशु बिहार का फरारी है। हिमांशु पर उनकी पत्नी प्रिया सिंह ने पटना के महिला थाने में दहेज प्रताड़ना और मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया था। मामले की सूचना मिलते ही यूपी की योगी सरकार ने हिमांशु को सस्पेंड कर दिया है। बताते चलें कि हिमांशु ने स्टेट में योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद पुलिस विभाग में हुए तबादले पर प्रश्न उठाया था। क्या है मामला…

– यूपी कैडर के आईपीएस अफसर हिमांशु मुल रूप से बिहार के मोतिहारी के रहने वाले हैं।
– इनकी पत्नी प्रिया सिंह पटना की रहने वाली है। इन दोनों की 2014 में शादी हुई थी।
– लेकिन शादी के कुछ दिनों के बाद ही प्रिया ने मार्च 2015 में हिमांशु पर दहेज प्रताड़ना और मानसिक रूप से शोषणा करने का आरोप लगाया था।
– कोर्ट ने इनकी इस मामले अग्रीम जमानत को रद्द कर दिया था।
-पटना हाई कोर्ट की ओर से यूपी सरकार को हिमांशु के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिए गए थे। लेकिन, यूपी के अखिलेश सरकार लगातार उसे बचाती रही।

– हिमांशु की पत्नी प्रिया सिंह पटना की रहने वाली है।
– इस मामले पर आईपीएस हिमांशु ने ट्वीट कर बताया था कि उसकी पत्नी 10 करोड़ रुपए के लिए ब्लैकमेल कर रही है।
– यूपी सरकार ने इसपर कार्रवाई करते हुए आज हिमांशु को सस्पेंड कर दिया।
– सस्पेंड होने की सूचना मिलने के बाद उन्होंने अपने ट्वविटर अकाउंट पर लिखा-सत्य की जीत होती है।
– 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु कुमार फिलहाल डीजी ऑफिस से जुड़े हुए हैं।

– कुछ दिन पहले ही एसपी फिरोजाबाद के पद से इनका ट्रांसफर डीजी ऑफिस में कर दिया गया था।
– बहरहाल यूपी पुलिस ने बताया कि हिमांशु को अनुशासनहीनता के लिए बर्खास्त किया गया है।