दूल्हे ने मंडप में खाया गुटखा तो दुल्हन ने किया शादी से इनकार

बलिया में रविवार देर रात चौंकाने वाला मामला देखने को मिला जब शादी के मंडप में दूल्हे को गुटखा खाना महंगा पड़ गया. दूल्हे की इस हरकत से नाराज दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया. इसके बाद पंचायत हुई और बरात वापस लौट गई.

घटना लालगंज के दामोदरपुर दलित बस्ती की है. जहां धनपति राम के बेटे राजन की बरात आई थी. लेकिन जब दूल्हा शादी के लिए मंडप में पहुंचा तो वहां उसने गुटखा खा लिया. दुल्हन की सहेलियां जब दूल्हे की आरती उतारने आईं तो उसके मुंह में गुटखा देख नाराज हो गईं. इसपर दूल्हे ने भी रौब में उन्हें झाड़ दिया.

जब गुटखा खाने की बात जानकर दुल्हन को इतना गुस्सा आया कि उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया. रिश्तेदारी में आई कुछ महिलाओं ने दुल्हन को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी जिद्द पर अड़ गई और कहा कि उसे गुटखा खाने वाले आदमी के साथ शादी नहीं करना चाहती. वहीं दुल्हन की इस फैसले से पूरे गांव में चर्चा बनीं हुई है.