तैमूर और लक्ष्य की प्ले-डेट, क्यूटनेस से भरी है ये तस्वीर

करीना और सैफ के नन्हें नवाब तैमूर की हर तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है. भले ही वो तस्वीर उनकी मम्मी करीना ने शेयर की हो या करीना के अच्छे दोस्त तुषार कपूर ने.
हाल ही में तुषार ने तैमूर और अपने बेटे लक्ष्य की एक तस्वीर शेयर की जिसमें वो दोनों अपने एक अन्य दोस्त के साथ प्ले-डेट एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि तुषार कपूर साल 2016 के जून में सेरोगेसी से पिता बने थे. उनके बेटे का नाम लक्ष्य है. हमउम्र होने के कारण तैमूर और लक्ष्य की बहुत बनती है.फिलहाल करीना कपूर तो अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में तैमूर भी अपने दोस्तों के साथ हैंगआउट करते नजर आए.
करीना कपूर के कई फैनक्लब्स ने इस तस्वीर को शेयर किया है. हर कोई तैमूर की क्यूटनेस का दीवाना हो गया है. इस तस्वीर में जहां तैमूर ने लाल और काले रंग का बाबासूट पहना है, वहीं लक्ष्य ने डार्क नीले रंग की टीशर्ट पहन रखी है.
जून में तुषार ने अपने बेटे का पहला जन्मदिन मनाया था. इस मौके पर तैमूर भी वहां मौजूद था. उस दिन की भी कुछ तस्वीरें तुषार ने इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं.