INDvSL: धौनी के पैर छूने ग्राउंड में पहुंच गया फैन, फिर बीच में…
भारत और श्रीलंका के बीच मोहाली मैच में कई स्पेशल मोमेंट्स दिखे। जहां रोहित शर्मा ने अपना तीसरा दोहरा शतक लगाते हुए पत्नी रीतिका को स्पेशल वेडिंग स्पेशल गिफ्ट दिया। तो वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धौनी का फैन मैदान के अंदर जा पहुंचा और बीच में खेल रोकना पड़ा।
उस फैन के हाथ में बाउंड्री कार्ड था और वो मैदान के अंदर घुस गया। उसके बाद उसने धौनी के पैर छुए। धौनी ने फिर उसे उठाया और हाथ मिलाकर उसे मैदान से बाहर जाने को कहा। तभी मैदान में तैनात पुलिस कर्मचारी ने वहां पहुंचकर फैन को मैदान से बाहर किया और फिर खेल शुरू हुआ।
धौनी के पैर छूने ग्राउंड में पहुंच गया फैन, फिर बीच में…
धौनी के पैर छूने ग्राउंड में पहुंच गया फैन, फिर बीच में…
वैसे इससे तो ये साफ पता चलता है कि धौनी के फैन्स के अंदर उनको लेकर क्रेज आज भी कायम है। बता दें कि इससे पहले भी जब धौनी किसी मैच में कप्तानी कर रहे थे, तो उनकी बल्लेबाजी के दौरान एक शख्स मैदान में आ गया था और क्रीज तक पहुंचकर उनके पैर छूने लगा था।