बाजार की तेज शुरुआत, सेंसेक्स 91, निफ्टी 24 अंक की बढ़त के साथ खुला

घरेलू बाजारों ने अच्छी शुरुआत की है। सेंसेक्स में 100 अंकों से ज्यादा की तेजी दिख रही है, जबकि निफ्टी 10350 के ऊपर पहुंचने में कामयाब हुआ है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी दिख रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.15 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलैकप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।
ऑटो, बैंकिंग, एफएमसीजी, मेटल, रियल्टी और कंज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी आई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़कर 25,815 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि फार्मा शेयरों में थोड़ा दबाव नजर आ रहा है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 125 अंक यानि 0.4 फीसदी की तेजी के साथ 33,602 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 37 अंक यानि 0.4 फीसदी की मजबूती के साथ 10,364 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान दिग्गज शेयरों में जी एंटरटेनमेंट, अदानी पोर्ट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो और एशियन पेंट्स 2.9-1 फीसदी तक बढ़े हैं। हालांकि दिग्गज शेयरों में टाटा पावर, डॉ रेड्डीज, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, भारती इंफ्राटेल, एक्सिस बैंक, सन फार्मा, एचयूएल और भारती एयरटेल 1.7-0.4 फीसदी तक गिरे हैं।
मिडकैप शेयरों में पीएंडजी, रिलायंस कैपिटल, ओबेरॉय रियल्टी, अदानी पावर और अपोलो हॉस्पिटल 1.5-0.8 फीसदी तक चढ़े हैं। हालांकि मिडकैप शेयरों में वॉकहार्ट, बायोकॉन, श्रीराम ट्रांसपोर्ट और डिवीज लैब्स 1.7-1.2 फीसदी तक लुढ़के हैं।
स्मॉलकैप शेयरों में एक्शन कंस्ट्रक्शंस, टीमलीज, अल्फाजियो, केडीडीएल और रिलैक्सो फूटवियर 12-7.25 फीसदी तक उछले हैं। हालांकि स्मॉलकैप शेयरों में एचईजी, टीआईएल, पूर्वांकरा, ओके प्ले और मेटालिस्ट फोर्जिंग 5-3.5 फीसदी तक टूटे हैं।