तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 213 अंक चढ़कर हुआ बंद

मुंबई। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार तेजी नजर आई है। बढ़त के साथ खुला बाजार दिन के अंत में भी तेजी के साथ बंद हुआ। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स ने मिले-जुले वैश्विक संकेतों के चलते 213 की बढ़त के साथ 31497 के स्तर पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 70 अंक चढ़कर 9859 के स्तर पर बंद हुआ।

रुपया दिखा कमजोर

शेयर बाजार भले ही तेजी के साथ खुला हो लेकिन डॉलर के मुकबले रुपया कमजोर नजर आ रहा है। बाजार खुलने के बाद डॉलर के मुकाबले रुपया 31 पैसे कमजोर होकर 65.56 पैसे स्तर पर खुला है।