स्टार्टअप्स: 2017 में बढ़ें सिर्फ 7 फीसदी, लेकिन विफल हुए 90 फीसदी

देश में स्टार्टअप्स हर साल बढ़ रहे हैं, लेकिन उनके लंबे समय तक बाजार में नहीं टिक पाना एक चिंता का विषय है। साल 2017 में स्टार्टअप्स की संख्या में सात फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। करीब एक हजार नए स्टार्टअप्स इस दौरान खुले। मगर साथ ही 90 फीसदी ऐसे स्टार्टअप्स भी रहे, जो अपने शुरुआती पांच साल में भी विफल हो गए। विफलता की प्रमुख वजह नवीनता और फंडिंग की कमी रही।
5000-5200 स्टार्टअप भारत में 2017 तक
1000 नए स्टार्टअप जुड़े साल 2017 में
1503 स्टार्ट अप बंद हुए 2015 से 2017 के बीच
बंद होने वाले स्टार्टअप्स में दिल्ली-एनसीआर की बहुलता
कारोबार
3200 करोड़ डॉलर का बाजार मूल्य है भारतीय स्टार्टअप्स का
640 करोड़ डॉलर की फंडिंग 2017 के पहली दो तिमाही में
167 फीसदी की बढ़ोतरी हुई पिछले साल की तुलना में
छोटे शहर भी दौड़ में
20 फीसदी स्टार्टअप टायर-2 और 3 शहरों से नासकॉम के अनुसार
450 छात्र स्टार्टअप भी इन्क्युबेटर के माध्यम से चल रहे
विश्व में रैंकिंग
37वें नंबर पर भारत 125 देशों की रैंकिंग में
बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई दुनिया के शीर्ष शहरों में शामिल स्टार्टअप्स के मामले में
(स्रोत : नैसकॉम-2017 और आईबीएम-2017)