विदेशी धरती पर कहर बरपाने के मामले में तेज गेंदबाज बुमराह…

नई दिल्ली। अपने अजीबोगरीब एक्शन के साथ सुर्खियां बटोरने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए काफी उपयोगी साबित हो रहे हैं। सटीक यॉर्कर और स्लोअर गेंदें डालने के लिए मशहूर बुमराह रविवार को पल्लेकेले में मेजबान श्रीलंकाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटे।
बुमराह ने 10 ओवर में दो मेडन डालते हुए 27 रन देकर पांच विकेट चटका श्रीलंका की कमर तोड़ दी और मैन ऑफ द मैच के अवार्ड पर कब्जा जमाया। बुमराह ने पिछले मैच में भी बेहतरीन गेंदबाजी कर चार विकेट निकाले थे। 23 वर्षीय बुमराह का रविवार का गेंदबाजी विश्लेषण विदेशी धरती पर वनडे में भारत की ओर से संयुक्त रूप से 12वां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
बुमराह के 19 वनडे में 21.05 के औसत व 4.69 के इकोनोमी रेट के साथ 37 विकेट हैं। बुमराह ने इसके अलावा 24 टी20 मुकाबलों में 33 विकेट लिए हैं। बुमराह ने अपना अंतरराष्ट्रीय करिअर पिछले साल जनवरी में ही शुरू किया था। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से तगड़ी गेंदबाजी कर भारतीय टीम में आए थे।