आज भोपाल पहुंचेंगे कोविंद, जानिए राष्ट्रपति उम्मीदवार की ये खात बातें

भोपाल। आज एनडीए के राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद भोपाल पहुंच रहे हैं। उनके स्वागत के लिए राजा भोज एयरपोर्ट से लेकर सीएम हाउस तक विशेष तैयारियां की गईं हैं। कोविंद यहां सीएम से मुलाकात करने के साथ ही पार्टी के दिग्गज नेताओं और विधायकों से चर्चा करेंगे। राष्ट्रपति उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के आने के बाद से लोगों में उनके बारे में जानने की रूचि बढ़ रही है। हम आपको बता रहे हैं कोविंद की वो खास बातें जो नहीं जानते होंगे आप…
ऐसा होगा आज का शेड्यूल
आज दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास, श्यामला हिल्स में भाजपा विधायक दल की बैठक से कार्यक्रम से दिन की शुरूआत होगी। बैठक में केंद्रीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, थावरचन्द गेहलोत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश संगठन प्रभारी विनय सहबिुद्धे, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान, प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत, लोकसभा एवं राज्यसभा में भाजपा के सांसद एवं समस्त विधायकगण उपस्थित रहेंगे। इसके बाद वे सीएम व अन्य नेताओं के साथ लंच करेंगे।
रामनाथ कोविंद की खास बातें
0 अपनी सादगी के लिए मशहूर रामनाथ कोविंद ने कानपुर देहात परौख गांव में अपना पैतृक मकान बारातशाला के रूप में दान कर दिया है। वे वर्तमान में बिहार के राज्यपाल हैं। कोविंद तीन भाईयों में सबसे छोटे हैं। उनका परिवार बेहद साधारण जीवन जीता है।
0 बड़े भाई प्यारेलाल व स्वर्गीय शिवबालक राम हैं। उनके भतीजे पंकज की झींझक बाजार में एक छोटी सी कपड़े की दुकान है। रामनाथ कोविंद की प्रारंभिक शिक्षा संदलपुर ब्लाक के ग्राम खानपुर परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय हुई। कानपुर नगर के बीएनएसडी से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डीेएवी कॉलेज से बी कॉॅम व डीएवी लॉ कालेज से विधि स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद दिल्ली में रहकर आईएएस की परीक्षा तीसरे प्रयास में पास की।
0 मुख्य सेवा के बजाय एलायड सेवा में चयन होने पर नौकरी ठुकरा दी। बीजेपी दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिल भारतीय कोली समाज अध्यक्ष भी रहे। वर्ष 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रह चुके हैं।
0 जून 1975 में आपातकाल के बाद जनता पार्टी की सरकार बनने पर वे वित्त मंत्री मोरारजी देसाई के निजी सचिव रहे थे। जनता पार्टी की सरकार में सुप्रीम कोर्ट के जूनियर काउंसलर के पद पर कार्य किया।