ट्रेन की अपर बर्थ में चढऩे कोच में लग रहीं स्पेशल सीढ़ी, देखिये इनकी खासियत
जबलपुर। ट्रेन में सफर करते समय हर कोई चाहता है कि उसे अपर बर्थ न मिले। क्योंकि इसमें चढऩे उतरने में काफी समस्या होती है। साथ ही सामान भी रखने की जगह नहीं होती। खासकर महिला यात्री अपर बर्थ में अपने को असहज महसूस करती हैं। अब रेलवे की ये अनूठी पहल लोगों को मजबूर कर देगी कि हमें अपर बर्थ ही चाहिए। वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे द्वारा रेल कोचों में अब सीढिय़ां लगाई जा रही हैं। जो खूबसूरती के साथ लोगों को सुविधा भी प्रदान करेंगी।
यहां हुई शुरुआत
पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर डिवीजन ने एसी फस्र्ट क्लास के कोच की ऊपरी बर्थ तक पहुंचना आसान कर दिया है। जबलपुर स्थित कोचिंग डिपो ने कोचों में अलग तरह की सीढ़ी लगाई है। इससे यात्रियों को ऊपरी बर्थ तक पहुंचने में आसानी होने लगी है। पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ सुरेन्द्र यादव ने बताया कि यात्रियों की सुविधा के लिए जबलपुर डिवीजन ने प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोचों में ऊपर की बर्थ पर चढऩे के लिए सीढ़ी का प्रावधान किया है। यह सीढ़ी साइड अपर बर्थ तक पहुंचने के लिए लगाई गई है। इससे प्रथम श्रेणी कोच की ऊपरी बर्थ पर यात्रियों को चढऩे एवं उतरने में सुविधा रहेगी। विशेष रूप से दिव्यांग, बुजुर्ग, महिला एवं बच्चों को ऊपरी बर्थ पर चढऩे एवं उतरने में आसानी होगी। कोचिंग डिपो जबलपुर में 18 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित कोचों का मेंटनेंस किया जाता है। इन सभी कोचों में यह सीढ़ी लगा दी गई है।