निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से सात लोग दबे, छह की मौत

महू। महू तहसील के अंतर्गत चोरल गाँव में निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से यहाँ कार्यरत कुछ मज़दूरों के दबने की घटना हुई है। कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया है कि यहाँ एक निर्माणाधीन मकान में कल स्लैब डाली गई थी एवं रात में यहाँ कार्यरत मज़दूर उसी के नीचे सो गए थे।स्लेब गिरने से सात व्यक्तियों के दबे होने की सूचना है। दुर्घटना में अभी छह डेड बॉडी घटना स्थल से निकाली गई है। जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
इन लोगों की दबने से मौत हुई है।
1 पवन पिता भवरलाल पांचाल
2 हरिओम रमेश
3 अजय रमेश
4 गोपाल बाबूलाल प्रजापति
5 राजा
पुलिस और प्रशासन के अधिकारी यहाँ पहुँच गए हैं एवं राहत एवं बचाव कार्य सतत् जारी है।