मीका ने सोनू निगम को दी थी घर बदलने की सलाह, अब बोले- रोकना है तो नशा रोको, भ्रष्टाचार रोको
मीका ने सोनू निगम को दी थी घर बदलने की सलाह, अब बोले- रोकना है तो नशा रोको, भ्रष्टाचार रोको
नई दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम अज़ान को लेकर दिए गए अपने बयान की वजह से विवादों में हैं. जब से उन्होंने कहा है कि लाउडस्पीकर पर अजान की वजह से उन्हें परेशानी होती है तभी से हर तरफ इस मुद्दे पर बहस छिड़ गई है. इस मुद्दे पर लगातार बॉलीवुड से लेकर राजनेताओं तक के बयान सुनने को मिल रहे हैं. कल मशहूर पंजाबी सिंगर मीका सिंह ने सोनू के इस बयान पर विरोध जताते हुए उन्हें घर बदल लेने की सलाह दी थी.
मीका सिंह ने ट्विटर पर लिखा था, ‘मैं एक गायक के तौर पर आपका बहुत सम्मान करता हूं. मुझे लगता है लाउडस्पीकर बदलने के बजाए आपको अपना घर बदलकर कहीं और रहना चाहिए.’ मीका सिंह ने आगे लिखा, ‘गुरुद्वारा, मंदिर, मस्जिद और चर्च सिर्फ लाउडस्पीकर के लिए नहीं हैं. वह दान, लंगर और ऐसी ही चीजों के लिए होते हैं.’
इस बयान के बाद आज मीका ने इसे लेकर सफाई दी है और कहा है कि वो सोनू निगम की बहुत इज्ज़त करते हैं लेकिन उनके इस बयान से वो सहमत नहीं हैं. आज सुबह ट्विटर पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में मीका सिंह कहते दिख रहे हैं, “मैं सोनू निगम की बहुत इज्जत करता हूं. मुझे पता नहीं कि उन्होंने ये बयान क्यों दिया. हो सकता है उन्होंने किसी और तरह से मैसेज दिया हो पर हमने कुछ और समझा. मैं बस इतना कहूंगा कि मंदिर हो, मस्जिद हो या फिर गुरूद्वारा हो सब जगह लाउडस्पीकर चलना कोई बुरी नहीं बात है.”