महिला की हत्या करने वाले ईनामी बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर

ग्वालियर।
महिला की हत्या करने वाले ईनामी बदमाश को क्राइम ब्रांच ग्वालियर ने आज सुबह-सुबह शॉर्ट एनकाउंटर में किया गिरफ्तार।
पुलिस टीम ने शिवपुरी लिंक रोड शीतला माता मंदिर के पास हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर किया। सुबह सुबह जब पुलिस आरोपी को पकड़ने पहुंची तो आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी थी।
जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। इस दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी।
इनकाउंटर के बाद मुरैना निवासी आरोपी आकाश जादौन को ग्वालियर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।
मुख्य आरोपी आकाश के साथ एक और आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।
शॉर्ट एनकाउंटर में घायल हुआ आकाश जादौन कुख्यात लुटेरा है।
आरोपी के खिलाफ 22 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।
आरोपी अपनी गैंग के साथ लूट की वारदातों को भी अंजाम देता था।