शत्रुघ्न सिन्हा ने कादर खान को Twitter पर यूं किया बर्थडे विश, तो हो गए Troll

नई दिल्ली: कई मौकों पर सितारे सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे काम कर जाते हैं जो खुद उनकी समझ से परे होते हैं. ऐसा ही कुछ एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी हुआ. उन्होंने 22 अक्टूबर को एक्टर कादर खान को जन्मदिन की बधाई अपने ट्विटर एकाउंट पर दी. लेकिन उन्होंने फोटो अमिताभ बच्चन के साथ लगाई. बस इसी बात को लेकर ट्विटर पर वे Troll हो गए. उनकी अच्छी तरह से खबर ली गई, जिसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक और पोस्ट लगाई.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ट्वीट किया थाः महान एक्टर, एंटरटेनर और डायलॉग राइटर को उनके जन्मदिन पर याद करते हुए. आपसे प्यार करते हैं, आपकी बहुत याद आती है, आपको जन्मदिन की बधाई…
हालांकि उन्होंने बाद में लिखाः मैं और अमिताभजी कादर खान के साथ काम कर चुके हैं और उनके हर तरह के योगदान के लिए आभारी हैं… हालांकि डैमेज अब तक हो चुका था और लोगों ने जमकर इस पर चुटकी ली थी.