पापा शाहरुख सहित सब पर भारी पड़ा सुहाना का स्टारडम
शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान वाकई इतनी खूबसूरत लगती हैं कि जितनी तारीफ की जाए कम है। कल मुंबई में रेस्टॉरेंट की ओपनिंग में शाहरुख खान अपनी बेटी सुहाना खान के साथ पहुंचे और सुहाना इस मौके पर बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
दरअसल इस रेस्टॉरेंट की इंटिरियर डिजाइनिंग खुद शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने की है। इस मौके पर बॉलीवुड के कई सेलिब्रिटी वहां पहुंचे। सिर्फ सुहाना नहीं बल्कि आर्यन भी पार्टी में पहुंचे लेकिन कैमरे से बचते नजर आए। शाहरुख खान खुद भी बहुत ही अच्छे लग रहे थे।
आपको बता दें कि सुहाना खान फिलहाल 17 साल की हैं और फिलहाल अपनी पढ़ाई पूरी कर रही हैं। शाहरुख खान पहले भी कई बार बोल चुके हैं कि उनके बच्चे चाहे बॉलीवुड में डेब्यू लेना भी चाहें तो भी उन्हें पहले अपनी पढ़ाई पूरी करनी होगी।
शाहरुख खान खुद भी जामिया मिलिया से मास्टर्स की पढ़ाई पूरी की है। आर्यन भी लॉस एंजेल्स में पढ़ाई कर रहे हैं तो वहीं सुहाना भी लंदन में पढ़ाई कर रही हैं।