शाहरुख बने ‘किशन कन्हैया’, अनुष्का शर्मा से पूछा – राधा बनेंगी?

शाहरुख खान अपने फैन्स को निराश नहीं करते. खासकर उन ‘महिला फैन्स’ को जो शाहरुख़ से मिलने के लिए बेताब हैं.

अपनी आने वाली फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ के प्रमोशन के लिए फिल्म की टीम ने एक प्रतियोगिता रखी थी. इसके चलते देशभर से सेजल नाम की लड़कियों को दिए गए नंबर पर फोन करना था. जिस शहर में सबसे ज्यादा ‘सेजल’ होतीं, शाहरुख ने उस शहर जाकर उन सभी ‘सेजलों’ से मिलने का वादा किया था.

इस प्रतियोगिता में जीत हुई गुजरात के अहमदाबाद शहर की. शाहरुख ने भी अपना वादा निभाया.

फिल्म के पहले गीत ‘राधा’ के लॉन्च के लिए शाहरुख और फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली जा पहुंचे अहमदाबाद. वहां अनगिनत ‘सेजलों’ के साथ शाहरुख की इस आने वाली फिल्म का गाना लॉन्च किया गया.