जब हैरी मेट सेजल का नया पोस्टर जारी: पंजाबी लुक में नजर आ रहे हैं शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा
शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म जब हैरी मेट सेजल का नय पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में दोनों स्टार्स पंजाबी आउटफिट पहने हुए नजर आ रहे हैं। सबसे ज्यादा जिसपर आपका ध्यान जाएगा वो है शाहरुख का बादशाह अवतार। ऐसा इसलिए क्योंकि अपने 25 साल के फिल्मी करियर के दौरान किंग खान ने पगड़ी नहीं है। इसी वजह से उन्हें पूरे पंजाबी लड़के के अवतार में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगा। पोस्टर को बादशाह की कंपनी रेड चिलिज एंटरटेनमेंट ने शेयर किया है। जिसमें दोनों एक्टर्स ट्रैक्टर में बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
इस पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया गया है- क्या आप अभी तक हरिंदर सिंह नेहरा और सेजर झावेरी से मिले हैं? आपके सामने पेश कर रहे हैं पंजाब के हॉट #Butterfly हैरी को छोड़िये और हमारे देसी हरिंदर और सेजल से मिलिए| इन्हें देख कर हम भी बटरफ्लाई बन गए जल्द ही फिल्म का तीसरा गाना बटरफ्लाई रिलीज कर दिया जाएगा। फिलहाल इसका टीजर जारी कर दिया गया है। यह एक पंजाबी गाना है जिसमें प्यार को सेलिब्रेट करते हुए दिखाया गया है।