सपाट चाल पर खुला शेयर बाजार, निफ्टी 10,077 के स्तर पर

नई दिल्ली। पिछले दिन के अच्छी बढ़त के बाद आज हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार की शुरूआत सपाट चाल पर हुई। मार्केट खुलने के बाद सेंसेक्स 11 अंक गिरकर 32,230 के स्तर पर और निफ्टी 10 अंक गिरकर 10,077 के स्तर पर करोबार कर रहा है। इसके साथ ही मिडकैप और स्मॉलकैप के शेयरों में भी सुस्ती देखी जा रही है। बीएसई का मिडकैप 100 इंंडेक्स भी सपाट चाल पर चल रहा है तो वहीं बीएसई को स्मॉलकैप इंडेक्स भी सपाट चाल पर ही दिखाई दे रहा है।

दिग्गज शेयरों की बात करें तो वेदांता, एक्सिस बैंक, पावर ग्रिड, सन फार्मा, सिप्ला, बीएचईएल, कोटक महिन्द्रा और एशियन पेन्ट्स के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रहा जबकि भारती इंफ्राटेल, ओएनजीसी, कोल इंडिया, आईओसी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, अडानी पोटर््स और मारूति सुजुकी के शेयर में उछाल देखने को मिल रहा है।

वैश्विक बाजारों मे भी कमजोरी

वेश्विक बाजारों में भी कमजोरी देखी जा रही है जिसके चलते ऐशियाई बाजारों मेे भी गिरावट देखने को मिल रही है। चीन का श्ंाघाई 0.32 फीसदी की कमजोरी के साथ 3360 के स्तर पर, हैंगसेंग 0.50 की कमजोरी के साथ 27,638 के स्तर पर और कोरिया को कोस्पी भी 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ 2371 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हालांकि जापान के निक्केई में 0.10 फीसदी की बढ़त देखने को मिला। अमेरीकी बाजारों की बात करें तो गुरूवार को डाओ जोंस 0.20 फीसदी की बढ़त के साथ रिकॉर्ड हाई 22,203 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नैस्डेक में 0.48 फीसदी की कमजोरी देखने को मिला।

2 पैसा कमजोर हुआ रुपया

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन रुपए की शुरूआत थोड़ी कमजोरी के साथ हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 2 पैसे की गिरावट के साथ 64.12 के स्तर पर पहुंच कर खुला। वहीं इसके पहले दिन कारोबार के दौरान रुपया 13 पैसे टूटकर 64.12 के स्तर पर बंद हुआ। ऐसे अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपया आज 64.09 से 64.31 के रेंज मे ट्रेंड करेगा।