निवेशकों की लिवाली से बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर खुला

घरेलू निवेशकों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 176 अंक चढ़कर 33,000 अंक के पार चला गया। 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 175 अंक सुधरकर 33,008 अंक पर खुला। पिछले चार सत्र के कारोबार में इसमें 892 अंक की गिरावट आई थी।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 57 अंक चढ़कर 10,179.20 अंक पर खुला है।
बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि घरेलू निवेशकों की ताजा लिवाली से शेयर बाजारों में यह रौनक देखी गई है। इसके अलावा प्राथमिक आंकड़ों के अनुसार शुक्रवार को विदेशी निवेशकों ने 306.11 करोड़ रुपये शेयर बाजार में निवेश किए हैं।इससे भी बाजार की तेजी को बल मिला है।

हालांकि, मुनाफावसूली की वजह से दोपहर 1.12 बजे तक सेंसेक्स की बढ़त घटकर 110 अंक रह गई थी और यह 32,942 अंक पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी भी 32 अंक की बढ़त के साथ 10,154 अंक पर कारोबार कर रहा था।