वाहन मालिकों के लिए खुशखबरी, IRDA ने थर्ड पार्टी इंश्योरेंस सस्ता किया

नई दिल्ली। 4 व्हीलर और 2 व्हीलर के मालिकों के लिए एक गुड न्यूज है। बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (IRDA) ने कार के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में 28 फीसदी तक और टू व्हीलर के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में भी अधिकतम 28 फीसदी तक इजाफा करने का निर्णय लिया है। नई दरें 1 अप्रैल, 2017 से प्रभावी मानी जाएंगी।
आपको बता दें पिछले माह 28 मार्च को बीमा क्षेत्र के नियामक, भारतीय भीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण यानी इरडा ने नया फरमान जारी करते हुए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्रीमियम की दरों में 40 फीसदी की बढ़ोतरी करने का आदेश जारी किया था। लेकिन इरडा के इस फैसले का मोटर मालिको ने काफी विरोध किया था, जिसके बाद IRDA ने अपने फैसले में बदलाव करते हुए थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम का कम करने का निर्णय लिया।

IRDA के नए आदेश के मुताबिक, वाहन मालिको को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के प्रीमियम के लिए अब 40 की बजाय 28 फीसदी भुगतान करना होगा। नए आदेश में प्रीमियम में 12 फीसदी की कटौती की गई है। बता दें किसी भी वाहन को खरीदने से पहले वाहन मालिक को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस कवर लेना अनिवार्य होता है। इस कवर के जरिए दुर्घटना की सूरत में प्रभावित व्यक्ति को बीमा कंपनियों की ओर से मुआवजा दिया जाता है।