बदल चुके हैं सेविंग बैंक अकाउंट के ये नियम!

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) में अगर सेविंग अकाउंट है तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि एक अक्टूबर से सेविंग बैंक अकाउंट पर नया नियम लागू हो जाएगा. वहीं, आपका अकाउंट अगर एसबीआई के सहयोगी बैंकों में था, तो अब आपका पुराना चेक भी मान्य नहीं होगा.
सेविंग अकाउंट पर लागू होगा नया नियम
> देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक ने हाल में सेविंग अकाउंट पर न्यूनतम चार्जेस को घटाने का ऐलान किया था.
> बैंक में अब मिनिमम बैंलेंस लिमिट 5000 से 3000 रुपए कर दी है. यह नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा.
अकाउंट बंद करने पर नहीं लगेगा चार्ज
> एसबीआई में अगर आपका खाता है और आप इसे बंद करवाना चाहते हैं, तो 1 अक्टूबर से इसके लिए आप से कोई चार्ज नहीं वसूला जाएगा.
> यह सुविधा खाता खोलने के 14 दिन तक और 1 साल बाद खाता बंद करने पर मिलेगी. 14 दिन के बाद और 1 साल से पहले बंद करने पर 500 रुपये प्लस जीएसटी लगेगा.
चेक को लेकर भी हुआ ये बदलाव
> एसबीआई के सहयोगी बैंकों का एसबीआई के साथ मर्जर हो है. उनके चेक 1 अक्टूबर से नहीं चलेंगे.
> इन सहयोग बैंकों के ग्राहकों को एसबीआई के नए चेक लेने होंगे.
> अगर आप ने ऐसा अभी तक नहीं किया है, तो 1 अक्टूबर से पहले-पहले इस काम को जरूर निपटा लें.