सैफ का खुलासा, करीना से शादी करने से पहले अमृता सिंह को लिखा था लेटर

करण जौहर के शो कॉफी विद करण में हाल ही में पापा सैफ अली खान के साथ सारा अली खान आईं। इस शो में सैफ ने बताया कि करीना के साथ शादी करने से पहले उन्होंने कुछ ऐसा किया था जिसके बाद उनका पूरा परिवार एक साथ आ गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ ने कहा, मैं जब करीना से शादी करने वाला था को अचानक मेरे दिमाग में आया कि मुझे अमृता को नोट लिखना चाहिए। मैंने फिर जब उस नोट को करीना को दिखाया तो उन्हें भी बहुत अच्छा लगा। मैंने जब उस नोट को अमृता को भेजा तो सारा का मुझे फोन आया और कहा, ‘मैं आपकी शादी में वैसे भी आने वाली थी लेकिन अब मैं खुश होकर आऊंगी’। इसके बाद हमारा पूरा परिवार एक साथ शादी में शामिल हुआ और आज तक हमारे बीच कोई परेशानी नहीं हुई है।’
सैफ ने उस नोट में अमृता को उनकी आने वाली जिंदगी के लिए शुभकामनाएं भेजी थीं।
सारा ने करण को आगे कहा, ‘मुझे लगता है कि मेरे मम्मी-पापा मे जो भी फैसला किया वो बिल्कुल सही था। आज दोनों अपनी जिंदगी में खुश हैं और उनकी वजह से हम सभी भी खुश हैं।’
इसी शो के दौरान सारा ने एक सवाल के जवाब में कहा कि वो रणबीर कपूर से शादी करना चाहेंगी, लेकिन इसके साथ ही सारा ने ये भी कहा कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहती हैं।
सारा की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो जल्द ही उनकी डेब्यू फिल्म ‘केदारनाथ’ रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत लीड रोल में हैं। इस फिल्म के बाद वो जल्द ही रणवीर सिंह के साथ फिल्म ‘सिंबा’ में नजर आने वाली हैं