सीरिया में आईएस हमले में रूस के जनरल की मौत

पूर्वोत्तर सीरिया में इस्लामिक स्टेट (आईएस) द्वारा की गई गोलाबारी में रूस के लेफ्टिनेंट जनरल की मौत हो गई. समाचार एजेंस सिन्हुआ ने सैन्य बयान के हवाले से बताया, आईएस की ओर से अचानक मोर्टार दागे जाने से लेफ्टिनेंट जनरल वालेरी असापोव गंभीर रूप से घायल हो गए.
स्थानीय मीडिया ने मंत्रालय को यह कहते हुए उद्धृत किया, इस्लामिक स्टेट के आतंकियों द्वारा की जा रही गोलाबारी के दौरान एक गोले के विस्फोट से डिवीजन जनरल वलेरी असापोव की मौत हो गई. आसापोव सीरिया सरकार की सेना के सलाहकार के तौर पर अपनी सेवा दे रहे थे.
मंत्रालय ने बताया कि आसापोव को मरणोपरांत उनकी सेवा के लिए सम्मानित किया जाएगा. सीरिया के पूर्व में स्थित दीर एजोर प्रांत की सीमा इराक के साथ लगती है. यह क्षेत्र तेल और गैस से समृद्ध है और इस्लामिक स्टेट अपनी सत्ता के दौरान इसी का उपयोग धन के प्रमुख स्रोत के तौर पर करता था.