मप्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने रोडमैप तैयार करेगी मंत्री -अफसरों की कमेटी
भोपाल.मप्र को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए मंत्रियों व अफसरों की कमेटी रोडमैप तैयार करेगी। इस कमेटी में राजस्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, सामान्य प्रशासन मंत्री लाल सिंह आर्य, मुख्य सचिव बीपी सिंह, पुलिस महानिदेशक आर्थिक अपराध विजय यादव, वाणिज्यिक कर प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल और सामान्य प्रशासन सचिव रश्मि अरुण शमी रहेंगे। यह कमेटी एक साल, दो साल और पांच साल का रोडमैप तैयार कर सरकार को सौंपेंगे।
– इसी प्रकार हर घर में बिजली पहुंचाने के लिए बनी कमेटी में मंत्री पारस जैन, उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल, सहकारिता राज्य मंत्री विश्वास सारंग तथा अपर मुख्य सचिव ऊर्जा इकबाल सिंह बैंस, प्रमुख सचिव नव-करणीय ऊर्जा मनु श्रीवास्तव, पॉवर मैनेजमेंट कंपनी के एमडी संजय शुक्ला, मुख्यमंत्री के सचिव विवेक अग्रवाल को रखा गया है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर विकास के लिए 13 और कमेटियां बनाई गई हैं।
सीएम ने बुधवार को एक नवंबर स्थापना दिवस के संबंध में बुलाई गई बैठक में इन कमेटियों का गठन करने निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी कमेटियां 15 अक्टूबर तक अपनी-अपनी रिपोर्ट दें दें। सरकार के प्रवक्ता एवं जनसंपर्क मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि गौवंश संरक्षण एवं फसल सुरक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, हर घर में शुद्ध पेयजल, कृषि आय दोगुना , सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण, महिला सशक्तिकरण एवं स्वसहायता समूहों का सुदृढ़ीकरण, गरीबी मुक्त मध्यप्रदेश व सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण कमेटी बनाई गई है।
ये कमेटियां बनाई गईं
– ईज ऑफ डूइंग बिजनेस : मंत्रीगण डॉ. नरोत्तम मिश्र, राजेन्द्र शुक्ल, संजय पाठक, विश्वास सारंग तथा एसीएस वित्त एपी श्रीवास्तव, पीएस उद्योग मोहम्मद सुलेमान, पीएस लोनिवि प्रमोद अग्रवाल, सीएम के पीएस एसके मिश्रा, ट्रायफेक के एमडी डीपी आहूजा।
आतंकवाद मुक्त एमपी
– गृह मंत्री भूपेन्द्र सिंह, लोनिवि मंत्री रामपाल सिंह, चिकित्सा शिक्षा राज्य मंत्री शरद जैन तथा सीएस बीपी सिंह, डीजीपी आरके शुक्ला, एसीएस गृह केके सिंह, एडीजी आदर्श कटियार।
स्वास्थ्य एवं कुपोषण
– स्वास्थ्य मंत्री रूस्तम सिंह, महिला एवं बाल विकास मंत्री अर्चना चिटनीस, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया तथा प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य गौरी सिंह, प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा शिवशेखर शुक्ला, आयुक्त लोक स्वास्थ्य पल्लवी जैन गोविल, आयुक्त महिला एवं बाल विकास जयश्री कियावत, सीएम के सचिव हरिरंजन राव।