इस बार नए अंदाज में होगा रोडीस, रणविजय की जगह शो में दिखाई देंगे ये बड़े स्टार

रियलिटी शो रोडीज के नए सीजन रोडीज एक्ट्रीम के लिए ऑडिशन शुरू हो गए हैं। इस बार के सीजन में रणविजय की गैंग में जाने के लिए इच्छुक कंटेस्टेंट को शायद ये ख़बर पढ़कर झटका लग सकता है। दरअसल, रोडीज में इस बार रणविजय गैंग लीडर के रूप में नहीं दिखाई देंगे । उनकी जगह नए चेहरे रैपर रफ्तार को शो में शामिल किया गया है। हालांकि रणविजय इस बार शो में बने रहेंगे।

ऑडिशन में युवाओं ने दिखाया दम खम
दिल्ली-एनसीआर में रोडीज के लिए ऑडिशन करने पहुंची टीम ने नोएडा के सेक्टर- 62 स्थित एक्पो सेंटर में नए सीजने के बारे में ढ़ेर सारी बातें साझा की। इस दौरान रणविजय, नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और निखिल चपराना यहां पहुंचे। उन्होंने इस बार रोडीज में एक्ट्रीम जोड़ने के बारे में बताया कि इस बार के सीजन में सब कुछ एक्ट्रीम होने वाला है। पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कंटेस्टेंट ही नहीं बल्कि गैंगलीडर को भी एक्ट्रीम चीजों का सामना करना पड़ेगा।

इस सीजन में सबकुछ होगा एक्ट्रीम
इस दौरान रणविजय ने बताया कि पिछले सीजन से यह सीजन काफी अलग होगा, क्योंकि इस बार जो लाइफस्टाइल कंटेस्टेंट यहां अपनाएंगे। वही गैंगलीडर को भी अपनाना पड़ेगा। इसके अलावा इस बार जिस जगह शो होगा वहां न कोई होटल होगा और न कोई लग्जरी लाइफ। वहां होगा तो एक्ट्रीम माइनस टेंप्रेचर, एक्ट्रीम सिलेक्शन प्रोसेस और एक्ट्रीम टास्क।

लड़कियों को नहीं है सपोर्ट की जरुरत
लड़कियों के बारे में बात करते हुए नेहा धूपिया और रणविजय ने बताया कि लड़कियों में खुद ही इतनी क्षमता होती है कि वह किसी भी शो को अपनी काबिलियत से जीत सकती हैं। किसी भी शो को जीतने के लिए लड़कियों को किसी की सपोर्ट की नहीं बल्कि प्लैटफॉर्म की जरुरत होती है।

रोडीज में जाने के लिए चाहिए ये पांच खूबी
रोडीज में जाने के लिए किसी में क्या खूबी होनी चाहिए इसपर चर्चा करते हुए सिलेक्टर्स टीम ने पांच खूबियां गिनाई। इसमें मानसिक क्षमता, शारीरिक क्षमता, जीतने का जूनून, टास्क समझने की कला और चीजों को समझकर उनके सुझाव निकालने की कला होनी चाहिए।