रेप केस में राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के बाद पंचकूला में हिंसा, 12 की मौत

सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 15 वर्ष पुराने बलात्कार के एक मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया.
नई दिल्ली : सीबीआई की विशेष अदालत ने डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को 15 वर्ष पुराने बलात्कार के एक मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया. न्यायाधीश जगदीप सिंह ने 50 वर्षीय डेरा प्रमुख को बलात्कार का दोषी ठहराते हुए कहा कि राम रहीम की सजा का ऐलान 28 अगस्त को किया जाएगा. उनको सात वर्ष के कारावास से लेकर अजीवन कारावास तक की सजा सुनाई जा सकती है. राम रहीम को दोषी करार दिए जाते ही उनके समर्थक हिंसक हो गए. कई वाहनों को आग लगा दी गई. हिंसक भीड़ ने कई चैनलों की ओबी वैन को आग के हवाले कर दिया.
हरियाणा और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों से हिंसा की खबर आ रही हैं. पीटीआई के मुताबिक पंचकूला हिंसा में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई और करीब 70 लोग जख्मी हो गए हैं. गंभीर रूप से घायल छह लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस बीच यूपी और दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में भी हिंसा की खबर आ रही है. दिल्ली के शाहदरा और गाजियाबाद के लोनी में हिंसा की छिटपुट घटनाएं सामने आई हैं.
हिंसा का लाइव अपडेट
हिंसा के बीच हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि पूरे हालात के बारे में गृह मंत्री राजनाथ सिंह को बता दिया गया है. जिन्होंने शांति भंग की है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पंचकूला में हिंसा
कोर्ट परिसर के कुछ ही दूर सजा का ऐलान होने के बाद राम रहीम के समर्थक उग्र हो गए. उन्होंने वहां आगजनी भी की. पुलिस ने उन्हें काबू पाने के लिए पुलिस आंसू गैस के गोले छोड़े. यहां गुस्साए लोगों ने तीन ओवी वैन में आग लगा दी. हिंसा में 10 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया है. खबर के मुताबिक पंजाब के आयकर विभाग के कार्यालय में कुछ नकाबपोश लोगों ने घुसकर तोड़फोड़ की.
हरियाणा-पंजाब में हिंसा
पंजाब के मलोट रेलवे स्टेशन पर आग लगा दी गई. यहां तक कि मलोट रेलवे स्टेशन को पेट्रोल बम से उड़ाने की भी कोशिश की गई है. वहीं मानसा में पावर ग्रिड दफ्तर में आग लगाई गई.इसके अलावा पेट्रोल पंप जलाने का भी खबर आ रही है. भठिंडा से भी हिंसा की खबरे आ रही हैं. पचंकुला में मीडिया के ऊपर भी हमला हुआ खबरों के मुताबिक एक न्यूज चैनल की ओवी वैन को आग लगा दी गई.