दुष्कर्म के आरोप में फंसे फलाहारी महाराज से आज पूछताछ

जयपुर। छत्तीसगढ़ की एक युवती से दुष्कर्म के आरोप में फंसे अलवर के फलाहारी प्रोपन्नाचार्य कौशलेन्द्र महाराज से पुलिस आज पूछताछ कर सकती हैं। बाबा अस्पताल में भर्ती है, हालांकि डाॅक्टरों के अनुसार अब तबीयत ठीक है।आरोप लगाने वाली युवती अपने परिजनों के साथ गुरूवार शाम अलवर पहुंची और पुलिस ने उससे पूछताछ की।

उसके बयान पहले दिए गए बयानों के समान ही है। पुलिस ने पीड़िता से करीब दो घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद उसे सीधा मधुसूदन आश्रम ले जाया गया। आश्रम में पीड़िता से मौका स्थल की तस्दीक कराई गई।

सूत्रों के अनुसार पुलिस अब अपनी आगे की जांच भी यहीं से शुरू करेगी जिसके आधार पर ही फलाहारी बाबा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उधर, घटना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे के डीवीआर के गायब होने को भी पुलिस ने संदेह की नजर से देखा है।

हालांकि, इस पर अलवर एसपी राहुल प्रकाश का कहना है कि इसकी जांच की जाएगी। अगर किसी तरह की मामले में लीपापोती की गई है तो सच्चाई सामने होगी।