नरगिस के बालों में लगा बेसन देख, फ़िदा हो गए थे राज कपूर

राज कपूर की उम्र उस समय बाइस साल थी और अभी तक उन्हें कोई फ़िल्म निर्देशित करने का मौका नहीं मिला था. उस मुलाकात की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है.
राज कपूर को अपनी पहली फ़िल्म के लिए एक स्टूडियो की तलाश थी.

उन्हें पता लगा कि नरगिस की माँ जद्दन बाई फ़ेमस स्टूडियो में रोमियो एंड जूलिएट की शूटिंग कर रही हैं. वो जानना चाहते थे कि वहाँ किस तरह की सुविधाएं हैं?
जब राज कपूर उनके घर पहुंचे तो नरगिस ने खुद दरवाज़ा खोला. वो रसोई से दौड़ती हुई आईं थीं, जहाँ वो पकौड़े तल रही थीं.

बेख़्याली में उनका हाथ उनके बालों से छुल गया और उसमें लगा बेसन उनके बालों में लग गया. नरगिस की इस अदा पर राज कपूर उन पर मर मिटे.
हैमिल्टन, जिसने विनोद खन्ना और मधुबाला को पहचान दी
कभी थी जिसकी हीरोइन, अब बनेंगी उसकी मां

लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि नरगिस ने इस मुलाकात को किस तरह से लिया?
टीजेएस जॉर्ज अपनी किताब ‘द लाइफ़ एंड टाइम्स ऑफ़ नरगिस’ में लिखते हैं, ‘अपनी सबसे करीबी दोस्त नीलम को वो घटना बताते हुए नरगिस ने कहा कि एक मोटा, नीली आँखों वाला लड़का हमारे घर आया था. उन्होंने नीलम को ये भी बताया कि ‘आग’ की शूटिंग के दौरान उस लड़के ने मुझ पर लाइन मारनी शुरू कर दी.’
जब नरगिस राज कपूर की पहली फ़िल्म ‘आग’ में काम करने के लिए राज़ी हुई तो उनकी माँ ने ज़ोर दिया कि पोस्टर में उनका नाम कामिनी कौशल और निगार सुल्ताना से ऊपर रखा जाए.
पृथ्वीराज कपूर के अनुरोध पर जद्दन बाई अपनी बेटी के लिए सिर्फ़ दस हज़ार रुपए की फ़ीस लेने पर राज़ी हो गईं.