IFS अफसर संजय शुक्ला के आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा

आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएफएस अधिकारी संजय शुक्ला के करीब आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर विभाग टीम ने मंगलवार को छापा मारा। आईएफएस शुक्ला के खिलाफ​ इनकम टैक्स को लंबे समय से शिकायत मिल रही थी। आयकर के अधिकारियों ने आईएफएस के घर से मिले दस्तावेजों को जब्त कर अनुपातहीन संपत्ति का सर्वे कर रही है।
आयकर विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ शुक्ला के मकान, बेटे के वीआईपी रोड स्थित होटल और ग्रीन वुड मैरेज गार्डन समेत आधा दर्जन ठिकानों पर आयकर टीम जांच करने पहुंची है।