मध्य प्रदेश राहुल का रोड शो, भूमिहीनों के आंदोलन में होंगे शामिल

मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों के बीच आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं. अपने एक दिन के दौरे पर कांग्रेस अध्यक्ष कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, साथ ही रोड शो भी करेंगे.
राहुल गांधी सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे ग्वालियर पहुंचेंगे, जहां से हेलिकॉप्टर लेकर वह मुरैना जाएंगे. यहां वह एकता परिषद और सहयोगी संगठनों के जनांदोलन में हिस्सा लेंगे. इसके बाद वह दोपहर ढाई बजे जबलपुर पहुंचेंगे. यहां राहुल गांधी का रोड शो होगी, जिसके बाद वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे. यहां वह नर्मदा पूजन भी करेंगे. आज रात को ही राहुल दिल्ली लौट आएंगे.