राहुल गांधी का सतना में वार, 10 साल में तवे की तरह खराब हो गई मध्य प्रदेश में BJP की सरकार

मध्यप्रदेश में सागर में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि एक महिला ने हमारे कार्यकर्ता को बताया कि रसोई का तवा दस साल में खराब हो जाता है। उसपर पकाई रोटी जल जाती है। इस प्रकार मध्य प्रदेश में बीजेपी की सरकार तवे जैसे खराब हो गई है। अब हाथ से तवे को हटा कर बाहर फेंकना है।
राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने मंदसौर में किसानों पर गोली चलाई। किसान बीमा का पैसा देते हैं लेकिन फायदा कुछ बिजनेस को मिलता रहा। उन्होंने कहा कि बीजेपी को ये बात मालूम होनी चाहिए कि इस देश में शक्ति है। हजारों सालों से ये देश जगा हुआ है। इस देश ने पूरी दुनिया को रास्ता दिखाया है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि किसानों के लिये नोटबंदी, गब्बर सिंह टैक्स और बीजेपी के मित्रों के लिये कर्जा माफी। ये नहीं चलने वाला है। कांग्रेस की सरकार 10 दिन में किसानों का कर्जा माफ करेगी। व्यापम में पूरा का पूरा फायदा आरएसएस के लोगों और बीजेपी के लोगों को मिल रहा है। मैंने जब गलती से पनामा पेपर में किसी का नाम लिया तो तुरंत मानहानि का मामला दर्ज करा दिया। लेकिन जब व्यापम, डंपर कांड, ई-टेंडरिंग में उनका नाम लिया तब मानहानि का मामला क्यों नहीं दर्ज कराया?
उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में तेल के दाम गिरते जा रहे हैं, लेकिन जब मध्य प्रदेश का युवा स्कूटर, मोटर सायकिल में पेट्रोल भरवाता है तो उसकी जेब से पैसा निकलकर सीधा नीरव मोदी, विजय माल्या की जेब में जाता है। मध्य प्रदेश ने अब मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार गयी और कुछ ही महीने में केन्द्री की सरकार भी जाने वाली है।