पंप संचालकों ने नहीं खरीदा पेट्रोल-डीजल

ग्वालियर. डेली चेंजिंग रेट सिस्टम को बंद करने व पेट्रोल डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के लिए बुधवार को पेट्रोलपंप संचालकों ने नो पर्चेजिंग हड़ताल की। इस दौरान जिले के लगभग 120 पंपों पर पेट्रोल डीजल नहीं खरीदा।

ग्वालियर पेट्रोलियम डीजल एसोसिएशन के संरक्षक दीपक सचेती ने बताया कि जिले के लगभग 120 पेट्रोलपंपों पर रोजाना लगभग 5 लाख लीटर डीजल एवं 4 लाख लीटर पेट्रोल खरीदा जाता है। जिसकी खरीदी आज नहीं की गई यदि शासन ने हमारी बात नहीं मानी तो आगामी 12 जुलाई को नो पर्चेजिंग व नो सेल की हड़ताल भी की जाएगी। इस दौरान दीपक ने बताया कि इसका असर पेट्रोल सेल पर तो नहीं पड़ा कहीं-कहीं स्टॉक न होने से अगले दिन दिक्कत आ सकती है।

उन्होंने कहा कि शासन के डैली रेट चेंजिंग सिस्टम से हमारे कमीशन पर गहरा प्रभाव पड़ रहा है। इसलिए शासन को इसे बदलना चाहिए या इसकी अवधि बड़ा देनी चाहिए। इसके साथ पेट्रोल डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाना चाहिए।
यह हैं प्रमुख मांगें

-डैली रेट चेजिंग सिस्टम में बदलाव।
-पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी में शामिल किया जाए।
जीएसटी की जटिलताओं व प्रक्रिया से रूबरू हुए व्यापारी
ग्वालियर. दाल बाजार व्यापार समिति की और से बुधवार को सदाव्रत की बगीची में जीएसटी को लेकर सेमिनार आयोजन किया गया। सेमिनार में आए एक्पर्टस ने वहां मौजूद व्यापारियों की जिज्ञासाओं को शांत किया।

कार्यक्रम में जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं व उसकी प्रक्रिया को समझाने के लिए एक्सपर्ट जेसी गोयल और आलोक ढींगरा मौजूद रहे। उन्होने बताया कि जीएसटी को एक बड़े खर्च के रूप में न लें। इस दौरान उन्होंने सीजीएसटी एवं एसजीएसटी के विषय में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश से बाहर यदि आप व्यापार करते हैं तो माल पर आईजीएसटी भी जोड़ें। सेमिनार में व्यापारियों के सवालों का जबाव देते हुए उन्होंने कहा कि जो भी बिल बनाए इनकम टैक्स को ध्यान में रखते हुए बनाएं। और यह भ्रांति भी दिमाग से निकाल दें कि सारे टैक्स खत्म हो गए हैं। सारे टैक्स खत्म नहीं हुए हैं। अपने लेटर पेड को चालान के रूप में छपवाएं। उन्होंने कहा जो भी व्यापारी एक से अधिक चीजों का व्यापार करता है और यदि पोर्टल पर उसके व्यापार की चीजें प्रर्दशित नहीं हो रही हैं तो उसके लिए ऑनलाईन एप्लीकेशन देकर उन्हे प्रदर्शित करवा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गोकुल बंसल ने की। मुख्यअतिथि के रुप में यश गोयल उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनीष बांदिल एवं आभार संतोष बंसल ने किया।
कलेक्टर से मिले चैम्बर के पदाधिकारी
ग्वालियर. व्यापारिक औधोगिक समस्याओं के साथ ही स्मार्ट सिटी के विषय को लेकर चैंम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारीयों एवं प्रतिनिधी मंडल ने कलेक्टर राहुल जैन से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने भी चर्चा के लिए चैंबर में आने पर सहमति दर्शायी। मुलाकात के दौरान अध्यक्ष यश गोयल, उपाध्यक्ष सुरेश बंसल, मानसेवी सचिव डॉ प्रवीण अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।