मतदाता जागरूकता अभियान के तहत 21 जनवरी तक आयोजित होंगे कार्यक्रम

शासन के निर्देशानुसार पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाना है। आगामी 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2020 को आयोजित किया जायेगा। मतदाता जागरूकता अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले मतदाताओं को प्रेरित करने के लिये 19 से 21 जनवरी 2020 तक विभिन्न प्रकार की प्रतियोगितायें जैसे हस्ताक्षर अभियान, सार्वजनिक शपथ, वॉल पेंटिग, रंगोली, मैंहदी, कलश यात्रा, जागरूकता (गोष्टी, बैठक, चौपाल), महिला मतदाता प्रतियोगिता एवं प्रचार-प्रसार कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।