TV के ‘सिकंदर’ ने जयपुर में की इस एक्ट्रेस से शादी, सामने आई WEDDING

सोनी टीवी के पॉपुलर शो पोरस में सिकंदर का रोल करने वाले एक्टर रोहित पुरोहित ने बीते रोज 22 जनवरी को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस शीना बजाज से जयपुर में शादी कर ली। दोनों की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इसमें न्यूली मैरिड कपल काफी खुश लग रहा है। लाल जोड़े में शीना बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इससे पहले उनकी हल्दी और मेहंदी की फोटोज भी सामने आई थीं।

4 साल से कर रहे थे डेटिंग…
रोहित और शीना पिछले 4 साल से डेट कर रहे थे। जयपुर में हुई इस रॉयल शादी में दोनों के कुछ करीबी दोस्त और परिवार के सदस्य ही शामिल हुए। शीना बजाज रोहित पुरोहित दोनों ही टेलीविजन की मशहूर हस्तियां हैं।

इन शोज में किया काम…
बात करे शीना की तो वो आखिरी बार ‘मरियम खान रिपोर्टिंग लाइव’ सीरियल में नजर आई थीं। शीना ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में ‘जस्सी जैसी कोई’ नहीं सीरियल से की थी। इसके बाद कई सारे सीरियल्स में नजर आईं। इन सीरियल्स में ‘बेस्ट ऑफ लक लक्की’, ‘कुछ तो लोग कहेंगे’, ‘थपकी प्यार की’, ‘सावित्री देवी कॉलेज एंड हॉस्पिटल’, ‘तुझसे है राबता’ और ‘लाल इश्क’ सीरियल शामिल है। वहीं रोहित पुरोहित आखिरी बार ‘पोरस’ सीरियल में नजर आए थे। इस सीरियल में रोहित पुरोहित ने ‘अलेक्जेंडर द ग्रेट’ का किरदार निभाया था। करियर की बात करें तो रोहित ने सीरियल ‘शौर्य और सुहानी’ से टीवी सफर की शुरुआत की थी।