चेन्नई पहुंचे PM मोदी, DMK चीफ करुणानिधि से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को चेन्नई पहुंचे. पीएम ने यहां के एक स्थानीय अखबार के सिल्वर जुबली प्रोग्राम को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने समाज में जागरुकता फैलाने के लिए मीडिया की सराहना की. पीएम ने डीएमके चीफ करुणानिधि के आवास जाकर उनसे मुलाकात भी की.

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव पी मुरलीधर राव ने रविवार को इस पीएम और डीएमके चीफ के मुलाकात की जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा- ‘तमिलनाडु के दौरे पर सोमवार को प्रधानमंत्री राज्य के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एम करुणानिधि से मुलाकात करेंगे’.

2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम मोदी और करुणानिधि की इस मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है.

इससे पहले अखबार के प्रोग्राम में पीएम ने कहा, “मीडिया समाज को बदलने का एक जरिया है. यही कारण है कि हम लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में मीडिया को देखते हैं.” उन्होंने कहा कि बेशक पत्रकारों के पास ताकत है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल अपराध है. इस प्रोग्राम में साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत भी शामिल हुए.

पीएम मोदी ने कहा कि क्षेत्रीय भाषाओं में प्रकाशित अखबारों की भूमिका आज के समय में महत्वपूर्ण है. विश्वसनीयता बरकरार रखने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा से जुड़े रहने के लिए मीडिया को अतिरिक्त प्रयास करने चाहिए. उन्होंने कहा कि जनहित में संपादकीय स्वतंत्रता का इस्तेमाल बुद्धिमानी से किया जाना चाहिए.

इससे पहले पीएम ने चेन्नई के आसपास के इलाकों में भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति को लेकर सीएम पलनीस्वामी और डिप्टी सीएम पनीरसेल्वम से बातचीत की. पीएम ने उन्‍हें केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है.