पीएचई की असिस्टेंट इंजीनियर निधि मिश्रा 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई

लोकयुक्त की टीम ने उज्जैन पीएचई ग्रामीण के ऑफिस मैं पकड़ा

उज्जैन , 3 July।

लोकयुक्त की टीम ने उज्जैन पीएचई ग्रामीण के ऑफिस मैं असिस्टेंट इंजीनियर निधि मिश्रा को 60 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है।

  क्षीर सागर उज्जैन  निवासी ठेकेदार अक्षय पाटीदार ने लोकायुक्त उज्जैन पुलिस को शिकायत की थी कि उसने अपनी फार्म मानसी श्री के नाम से ग्राम कालूखड़ी और जीतर खेड़ी मे जल जीवन मिशन मे 2020 मैं ठेका लिया था जो 2021 में 4 माह के विलंब से पूरा किया विलंब अवधि का निराकरण कराने के एवज में  लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी उप खंड उज्जैन में पदस्थ लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की सहायक यंत्री निधि मिश्रा द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारी एवम स्वयं के नाम पर रिश्वत की मांग की जा रही थी।

शिकायत पर लोकायुक्त लोकायुक्त उज्जैन ने कार्यवाई की। पुलिस के उप पुलिस अधीक्षक राजेश पाठक और दल के सदस्य उप पुलिस अधीक्षक  सुनील तालान हितेश, नीरज ,श्याम शर्मा, इसरार पांच साक्षी सहित 12 सहित सदस्यीय दल ने  3 जुलाई को निधि मिश्रा को  रिश्वत राशि 60000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथो  हुए ट्रैप किया है ।