आज भी बढ़े हैं पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली में 77.17 रुपए का हुआ 1 लीटर पेट्रोल

पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ती जा रही हैं। बुधवार को लगातार 10वें दिन भी कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई। बीते 10 दिन में पेट्रोल की कीमतों में 2.51 रुपए से लेकर 2.68 रुपए प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जबकि, डीजल की कीमतों में 2.26 रुपए से लेकर 2.58 रुपए तक की बृद्धि हुई है। आपको बता दें कि 12 मई को कर्नाटक में विधानसभा चुनावों के मतदान के बाद 14 मई से तेल कंपनियों ने दाम बढ़ाना शुरू कर दिए थे और बुधवार को लगातार 10वें दिन पेट्रोल और डीजल के भाव में बढ़ोतरी की गई है।
लगातार दसवें दिन महंगा हुआ तेल
बुधवार को भी देशभर के तमाम शहरों में पेट्रोल के दाम बढ़े हैं, दिल्ली में अब पेट्रोल का भाव बढ़कर 77.17 रुपए प्रति लीटर हो गया है। 10 दिन के दौरान दिल्ली में दाम 2.54 रुपए बढ़े हैं, इसी तरह कोलकाता में 10 दिन में दाम 2.51 रुपए बढ़कर बुधवार को 79.83 रुपए। इसी तरह मुंबई में भी 2.51 रुपए बढ़कर 84.99 रुपए और चेन्नई में 2.68 रुपए बढ़कर 80.11 रुपए प्रति लीटर भाव हो गए हैं।
10 दिन में डीजल की कीमतों में इतनी बढ़ोतरी
डीजल की बात करें तो 10 दिन के दौरान दिल्ली में इसके दाम 2.41 रुपए बढ़कर 68.34 रुपए, कोलकाता में 2.26 रुपए बढ़कर 70.89 रुपए, मुंबई में 2.56 रुपए बढ़कर 72.76 रुपए और चेन्नई में 2.58 रुपए बढ़कर 72.14 रुपए प्रति लीटर हो गया है।