हाफिज सईद से पूछताछ के लिए आ रही यूएन की टीम का वीजा अनुरोध PAK ने ठुकराया

पाकिस्तान में रह रहे मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड और जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद से पूछताछ करना चाह रही संयुक्त राष्ट्र की एक टीम का वीजा अनुरोध पाकिस्तान ने ठुकरा दिया है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की प्रतिबंध सूची से अपना नाम हटवाने के लिए सईद की ओर से दायर अर्जी के सिलसिले में यह टीम पाकिस्तान में जमात-उद-दावा प्रमुख से पूछताछ करना चाह रही थी. संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी

संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित जमात-उद-दावा के मुखिया हाफिज सईद पर चौतरफा दबाव डालने के बाद संयुक्त राष्ट्र ने 10 दिसंबर 2008 को संयुक्त राष्ट्र ने उस पर पाबंदी लगा दी थी.

बता दें कि 26/11 के मुंबई हमले में 166 लोग मारे गए थे. जिसके बाद भारत ने आंतकवाद के खिलाफ वैश्विक स्तर पर जंग छेड़ी थी. भारत लगातार हाफिज सईद और पाकिस्तान में सक्रिय आंतकवादी संगठनों को प्रतिबंधित करने को लिए यूएन में दबाव बना रहा था. इस लड़ाई में भारत को कई देशों का समर्थन भी मिला था.

मुंबई हमलों के बाद संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने आंतकी हाफिज सईद को प्रतिबंधित कर दिया था. लेकिन नवंबर 2017 को पाकिस्तान में उसे नजरबंदी से रिहा कर दिया गया था.

संयुक्त राष्ट्र के सूत्रों ने पीटीआई को बताया कि संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी मिशन के एक प्रतिनिधि ने पिछले साल अक्टूबर में संयुक्त राष्ट्र लोकपाल को सूचित किया था कि उनकी पाकिस्तान यात्रा के लिए कोई वीजा नहीं जारी किया जाएगा.

बता दें कि संयुक्त राष्ट्र लोकपाल विश्व संस्था, प्रतिबंधित लोगों एवं संगठनों द्वारा उन्हें प्रतिबंध सूची से हटाने के अनुरोधों की समीक्षा करता है.