आईपीएल सट्टे में चार गिरफ्तार, तीन की जमानत
पुलिस आईपीएल का सट्टा खेलने के आरोप में 8-10 लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पूछताछ के बाद पुलिस ने बाकी लोगों को छोड़ तीन लोगों के खिलाफ आईपीएल में सट्टा लगाने का प्रकरण दर्ज कर उन्हेें गिरफ्तार किया है। इसमें महेश श्रीवास्तव, गौरव समयानी, अरशद अली शामिल है। इन्हें जमानत के बाद पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वहीं मंगलवार को जनकुपूरा क्षेत्र को आईपीएल सटï्टा खेलने के आरोप में सुनिल कोठारी को गिरफ्तार किया है। इनसे चार मोबाईल, एक एलईडी टीवी, लेपटॉप, पेनड्राइव, हार्स राइडिंग का सॉफ्टवॉयर जब्त किए। यह लोग मोबाईल में वॉट्सअप पर बनाए गए गु्रप से आईपीएल मैच का ऑनलाईन सट्टा खेलते थे। वहीं वेबसाइट बेट365 डॉट कॉम पर ऑनलाईन एडवांस बुंकिंग के जरिए सट्टे के दांव लगाते थे। इन चारों से पूछताछ के बाद पुलिस 6 आरोपी को तलाश रही है। इसमें गोलू, लवी शर्मा, चिंटू कोठारी, रिक्की, किशोर सेवानी शामिल है।
दो टीआई लाइन अटैच, एक को किया रिलीव
जिले के दो थाना प्रभारियों (टीआई) को लाइन अटैच कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ओपी त्रिपाठी ने मंगलवार को इस संबंध में आदेश जारी किए है। वहीं एक टीआई का भोपाल स्थानांतरण होने से उन्हें रिलीव कर दिया है। जानकारी अनुसार लंबे समय से नई आबादी थाना प्रभारी पुष्पा चौहान व भानपुरा थाना प्रभारी गेंदालाल बिलोनिया की शिकायतें एसपी सहित अन्य उच्चाधिकारियों को मिल रही थी। एसपी त्रिपाठी के अनुसार बिलौनिया व चौहान को प्रशासकीय प्रक्रिया के तहत लाइन हाजिर किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि लाइन हाजिर होने के पीछे शिकायतो जैसे कारण होते है। उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले मल्हारगढ़ थाना प्रभारी शर्मा का ट्रांसफर हो गया था, लेकिन त्योहारों के चलते उन्हें रिलीव नहीं किया था। अब उन्हें भोपाल के लिए रिलीव कर दिया है। तीनों जगह पर अभी टीआई की नई पदस्थापना नहीं की गई है।