Premier Badminton League : सिंधु जीतीं, सोन ने मुंबई को दिलाई बढ़त

नई दिल्ली। चेन्नई स्मैशर्स की तरफ से खेल रहीं ओलंपिक रजत विजेता पीवी सिंधू ने प्रीमियर बैडमिंटन लीग (पीबीएल) में बुधवार को महिला सिंगल्स में रोमांचक जीत दर्ज की। हालांकि सोन वान हू ने मुंबई रॉकेट्स को चेन्नई स्मैशर्स के खिलाफ 3-2 की बढ़त दिलाई।
सिंधू ने महिला सिंगल्स में मुंबई रॉकेट्स की बीवेन जांग को 12-15, 15- 7, 15- 9 से हराया। पहले गेम में बीवेन ने 8-6 से बढ़त बना ली थी लेकिन उसके बाद सिंधू ने वापसी की और दूसरे गेम में 11-4 से बढ़त बनाई।
पुरुषों के दूसरे सिंगल्स मैच में विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी सोन ने थाईलैंड के तानोंगसक सेईंसोमबूनसुक को 15-11, 15-5 से हराकर अपनी टीम को 3-2 की बढ़त दिलाई।
इससे पहले पुरुषों के डबल्स मुकाबले में ली योंग डे और तान बून हिओंग ने बी सुमित रेड्डी और ली यांग की जोड़ी को 15-9, 15-6 से हराकर मुंबई रॉकेट्स को शानदार शुरुआत दिलाई थी। पुरुषों के पहले सिंगल्स में कंधे की चोट से उबरे समीर वर्मा को फ्रांस के ब्रीस लेवरडेज से 14-15, 15-10, 14-15 से हार का सामना करना पड़ा।