US-चीन के बीच तनाव कम होने से बाजार मजबूत, सेंसेक्स 229 अंक उछला

वैश्व‍िक बाजार से मिले मजबूत संकेतों के बूते शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजार ने मजबूत शुरुआत की है. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 229 अंक उछला है. निफ्टी में भी रफ्तार है और यह 63 अंक की बढ़ोत्तरी के साथ कारोबार कर रहा है.

बुधवार को अमेर‍िका और चीन के बीच जारी ट्रेड वॉर पर कुछ हद तक विराम लग गया. दोनों देशों के बीच संवाद की कोश‍िशें तेज हो गई हैं. यूएस और चीन के बीच तनाव कम होने से अमेरिकी बाजार में तेजी देखने को मिली. इसका सीधा फायदा शुक्रवार को घरेलू बाजार को मिला है.

गुरुवार को अमेरिकी बाजार में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली. डाउ जॉन्स, एसएंडपी और नैस्डैक, तीनों सूचकांक में भारी तेजी रही. इससे एश‍ियाई बाजार मजबूत हुआ. जिसके बूते सेंसेक्स ने 193.54 अंकों की बढ़त के साथ 37857.10 पर पहुंचकर कारोबार की शुरुआत की है.

वहीं, निफ्टी की बात करें तो यह 52.80 अंक बढ़कर 11437.80 के स्तर पर कारोबार शुरू करने में कामयाब हुआ है. फिलहाल निफ्टी 63 अंकों की बढ़त के साथ 11,448.05 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. सेंसेक्स अभी 229.38 अंकों की बढ़त के साथ 37,892.94 के स्तर पर पहुंचकर कारोबार कर रहा है.

शुरुआती कारोबार में निफ्टी-50 पर टाटा स्टील और टाटा मोटर्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है. इसके अलावा अडानी पोर्ट्स, ह‍िंडाल्को के शेयर भी हरे निशान के ऊपर बने हैं.

हालांकि शुरुआती कारोबार में हैवीवेट शेयरो में गिरावट का दौर नजर आ रहा है. आईटी कंपनी विप्रो और इंफोसिस के अलावा भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनीलिवर के शेयर भी लाल निशान के नीचे हैं.