मिसाइल टेस्ट के बाद नॉर्थ कोरिया ने मनाया जश्न, हजारों लोग हुए शामिल

नॉर्थ कोरिया ने अपने हालिया मिसाइल परीक्षण का जश्न मनाया है. इसमें जमकर आतिशबाजी की गई. जश्न राजधानी प्योंगयांग के किम जोंग II स्क्वायर में मनाया गया जिसमें हजारों की संख्या में नागरिक शामिल हुए.
इस जश्न में तानाशाह किम जोंग उन मौजूद नहीं था लेकिन यहां की आर्मी के कई बड़े अफसर और नेता इसमें शामिल हुए.
29 नवंबर को नॉर्थ कोरिया ने ह्वासॉन्ग-15 मिसाइल का परीक्षण किया था. इस मिसाइल की रेंज 13 हजार किलोमीटर से भी ज्यादा है. नॉर्थ कोरिया का दावा है कि इस मिसाइल की जद में अमेरिका भी आता है. यह इस साल कोरिया का 14वां मिसाइल परीक्षण है. इसके अलावा उत्तर कोरिया अब तक छह परमाणु परीक्षण भी कर चुका है. उत्तर कोरिया के परमाणु परीक्षण साइट के नजदीक शनिवार को भूकंप के झटके भी आए हैं.
53 मिनट तक आसमान में रही मिसाइल
उत्तर कोरिया के मुताबिक, यह मिसाइल 53 मिनट तक आसमान में रही और करीब 950 किमी दूर जाकर गिरी. इस दौरान यह 4,500 किलोमीटर की ऊंचाई तक गई, जो कि अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से 10 गुना ज्यादा है. दक्षिण कोरिया और जापान ने भी इस मिसाइल को लेकर ऐसे ही अनुमान लगाए हैं.
13,000 किलोमीटर तक मार सकती है मिसाइल!
इस मिसाइल परीक्षण को लेकर वरिष्ठ वैज्ञानिक और यूनियन ऑफ कन्सर्न साइंटिस्ट के सह निदेशक डेविड राइट ने अपने ब्लॉग में लिखा, अगर ये दावे सही हैं, तो दुनिया भर के लिए फ़िक्र की बात है. इस मिसाइल को एक झुकाव के साथ ऊपर की तरफ़ दागा गया. वहीं अगर इसे स्टैंडर्ड ट्रैजेक्ट्री पर पर दागा जाए तो यह मिसाइल करीब 13,000 किलोमीटर की दूरी तक मार कर सकती है.’