किसी कार में डांस फ्लोर तो कोई लंबी रेसिंग कार, ये हैं 10 कूलेस्ट लिमोजिन

लग्जरी कारों की बात की जाए तो लंबी कारों का भी जिक्र होता ही है। इन लंबी कारों को लिमोजिन या शॉर्ट में लिमो कहते हैं। ये कारें बेहद खूबसूरत और महंगी होती हैं। कई बार तो शादी में किराए पर लेना हो तो किराया इतना होता है जिसमें एक लो बजट कार खरीदी जा सके…

आज हम आपको ऐसी ही 10 लिमोजिन कारों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें सबसे कूल लिमोजिन माना गया है। इनमें से कुछ ऐसी कारें हैं जिनमें न सिर्फ दमदार साउंड सिस्टम बल्कि डांस फ्लोर और बार भी हैं। कोई कार ऐसी है जो रेसिंग कार है और फॉर्मूला 1 में यूज की जाती है उसे भी लिमोजिन बना दिया गया है।