देश के 5 राज्यों में नए राज्यपाल की नियुक्त, MP को नहीँ मिला गवर्नर

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पांच नए राज्यपाल की नियुक्ति की है. इसमें केंद्रशासित प्रदेश अरुणाचल प्रदेश भी शामिल है.
बीडी मिश्रा को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल बनाया गया है. वहीं, सत्यपाल मलिक को बिहार का राज्यपाल बनाया गया है. अभी तक प. बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी वहां का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.

असम में जगदीश मुखी की नियुक्ति हुई है.
इन नियुक्तियों में मध्यप्रदेश का नाम नहीँ हैं।प्रदेश में लम्बे समय से राज्यपाल नहीँ हैं। यहां का प्रभार गुजरात के राज्यपाल ओ पी कोहली के पास है।

इसी तरह गंगा प्रसाद को मेघालय और बनवारी लाल पुरोहित को तमिल नाडु की जिम्मेदारी मिली है. बता दें कि अभी तक महाराष्ट्र के राज्यपाल सी विद्यासागर राव वहां का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे.