तिहाड़ जेल में दो-दो डॉन, एक से परेशान दूसरे ने कर डाली ये डिमांड –

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद बाहुबली नेता शहाबुद्दीन और अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन इन दिनों चर्चा में हैं। दरअसल, पूर्व सांसद व सिवान का यह बाहुबली शहाबुद्दीन छोटा राजन के कमरे से टीवी पर गानों की आवाजें आने से परेशान है। ऐसे में शहाबुद्दीन ने जेल प्रशासन ने अपने लिए एक टेलीविजन की मांग की है।
बाहुबली ने दिया यह तर्क

कुछ महीने पहले ही बिहार से तिहाड़ जेल में आए बाहुबली शहाबुद्दीन के मुताबिक, जेल में 24 घंटे उसे अकेलेपन का सामना करना पड़ता है। जेल में अकेले होने से वह न तो किसी से बात कर पाता है और न ही किसी से मिल पाता है।
ऐसे में जेल अधिकारियों से शहाबुद्दीन ने मांग की है कि उसकी सेल में भी उसे टीवी मुहैया कराया जाए। गौरतलब है कि शहाबुद्दीन के नजदीक ही अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को भी रखा गया है।