कोच्चि को ‘कराची’ बोल बैठे PM मोदी, फिर कहा- आजकल दिमाग में यही चल रहा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले और फिर जवाब में भारत के द्वारा की गई एयरस्ट्राइक की वजह से बीते एक महीने में पाकिस्तान चर्चा में रहा है. सोशल मीडिया हो या फिर आम आदमी हर कोई पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कर रहा है. सिर्फ आम आदमी ही नहीं बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिमाग में भी पाकिस्तान ही घूम रहा है. सोमवार को गुजरात के जामनगर में हुई एक रैली में भी कुछ ऐसा ही नज़ारा दिखा.
जामनगर में जब प्रधानमंत्री एक रैली को संबोधित कर रहे थे, तब वह किसी बात का उदाहरण दे रहे थे. तभी जब वो कोच्चिन बोलने लगे, तो गलती से उनके मुंह से कराची निकल पड़ा. जिसपर वह खुद भी हंस दिए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि आजकल ज़रा उनका ध्यान उस तरफ (पाकिस्तान) है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘’वो कोलकाता गया तो वहां भी होगा, वो कराची… वो कोच्चि गया तो वहां भी होगा.” अभी ज़रा मेरा दिमाग उस तरफ ज्यादा है, लेकिन अच्छा है या नहीं’’. गौरतलब है कि PM मोदी का ये बयान भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
जामनगर में रैली को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद में भी रैली को संबोधित किया. जहां उन्होंने आतंकवादियों को खुली धमकी दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पिछले 40 साल से आतंकवाद का शिकार होता आ रहा है, लेकिन अब हम नहीं सहेंगे. उन्होंने कहा कि अब जो भी भारत पर आंख उठाएगा, उसे हम घर में घुसकर मारेंगे.
गौरतलब है कि 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे. जिसके बाद भारत की वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में चल रहे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था. जिसके बाद से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. भारत के सख्त रुख के बाद पाकिस्तान लगातार कह रहा है कि वह आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के लिए तैयार है.