बिग बॉस 11 से मौनी रॉय का है क्या कनेक्शन, तस्वीर देखिये

मुंबई। मौनी रॉय ने हाल ही में अपनी डेब्यूट फिल्म गोल्ड की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह भारत लौट आयी हैं। हाल ही में वो बिग बॉस के सेट पर भी नज़र आईं। बता दें कि भारत लौटने के बाद हाल में मौनी को बिग जी अवार्ड में देखा गया था।
नयी ख़बर यह है कि सलमान खान के साथ कलर्स के शो बिग बॉस 11 की शूटिंग के दौरान मौनी की भी कुछ तस्वीरें आई हैं। इस शूट के दौरान सलमान इंडियन क्रिकेट टीम की जर्सी में दिख रहे हैं और मौनी भी हैं। इससे साफ़ है कि शो के प्रोमो को इंडियन क्रिकेट टीम की थीम पर तैयार किया जा रहा है। अब मौनी किस रूप में बिग बॉस का हिस्सा बनेंगी या बनेंगी भी कि नहीं, यह बात तो साफ नहीं हो पायी है। लेकिन इस तस्वीर से ऐसा लग जरूर रहा है कि मौनी रॉय का कोई तो कनेक्शन बिग बॉस से जरूर है। बता दें कि सलमान के साथ मौनी पहली भी कई बार बिग बॉस के मंच पर ठुमके लगा चुकी हैं।