धूमल को सीएम कैंडिडेट घोषित करने पर समर्थकों के चेहरे खिले

पूर्व सीएम प्रो. प्रेम कुमार धूमल को भाजपा ने सीएम कैंडिडेट घोषित कर दिया है. जैसे ही इस बात की घोषणा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने की तो धूमल समर्थकों की खुशी का कोई ठीकाना नहीं रहा.

धूमल समर्थक सड़कों पर उतर आए और जश्न मनाने लग गए. मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर धूमल समर्थकों ने पटाखे फोड़े, मिठाई बांटी और ढोल बजाकर जश्न मनाया.

धूमल समर्थकों का कहना है कि भाजपा हाईकमान ने धूमल को बतौर सीएम कैंडिडेट घोषित करके प्रदेश की जनता की बात को माना है और इससे पार्टी को मजबूती मिली है. वहीं समर्थकों का कहना है कि भाजपा प्रदेश में जो मिशन लेकर चल रही है, वो अब पूरा होने वाला है.

सर्वे के आधार पर जहां भाजपा को 40 से 45 सीटें मिल रही थी वो अब 50 के पर जाने वाली हैं. इसके अलावा, पूरे प्रदेश में धूमल के समर्थकों ने इस बात को लेकर जश्न मनाया और पटाखे फोड़े.