मध्य प्रदेश की एकमात्र मंत्री राधा सिंह को घूमना पड़ रहा पुरानी गाड़ी में , अब नवरात्रि में मिलेगी सौगात
प्रदेश की एकमात्र मंत्री राधा सिंह सूचना आयुक्तों के लिए भी आएंगे चार नये वाहन
विकास तिवारी, भोपाल।
मध्यप्रदेश की एक मात्र मंत्री राधा सिंह पुराने वाहन में घूम रही है। अब उनके लिए भी नई इनोवा क्रिस्टा खरीदी जा रही है। वहीं राज्य सूचना आयोग मेें मुख्य सूचना आयुक्त और सूचना आयुक्तों के लिए चार नये वाहन खरीदने की तैयारी है।
सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के सभी मंत्रियों को कार्यभार संभालने के बाद नये वाहन खरीदकर दिए जा चुके है। मंत्रियों के लिए तीस नई इनोवा क्रिस्टा खरीदी गई थी। इस बीच मंत्रिमंडल विस्तार हो गया और रामनिवास रावत वन मंत्री बन गए। जो वाहन आए थे उसमें पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्यमंत्री राधा सिंह का नाम भी था लेकिन चूंकि रामनिवास रावत कैबिनेट मंत्री है इसलिए यह वाहन कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत को देना पड़ा। अब राज्य सरकार ने मंत्री राधा सिंह के लिए भी एक नई इनोवा क्रिस्टा बुलाने का आदेश दिया है। संभवत: इस नवरात्र में उन्हें नया वाहन मिल जाएगा।
इधर मध्यप्रदेश में मुख्य सूचना आयुक्त बनाए गए विजय यादव और सूचना आयुक्त बनाए गए डॉ वंदना गांधी, डॉ उमाशंकर पचौरी और ओंकार नाथ ने भी नये वाहनों की मांग की है। राज्य सूचना आयोग के पास इस समय पंद्रह साल पुराने चार वाहन है। इसके अलावा सात अन्य वाहन है फिलहाल सूचना आयुक्तों को पुराने वाहन दिए गए है। आयोग ने सामान्य प्रशासन विभाग को चार पंद्रह साल पुराने वाहन स्क्रैप करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा है। यदि इन्हें स्क्रैप करने की अनुमति मिल जाती है तो मुख्य सूचना आयुुक्त और सूचना आयुक्तों के लिए नये वाहनोें की खरीदी को वित्त विभाग अनुमति दे देगा और राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त सहित तीनो आयुक्तों को भी नए वाहन मिल जाएंगे।