मध्यप्रदेश : अतिथि शिक्षक आज करें गे विधानसभा का घेराव

भोपाल। नौकरी में नियतितिकरण एवं अन्य मांगों को लेकर प्रदेश के करीब 25 हजार अतिथि शिक्षक आज मंगलवार को विधानसभा का घेराव करेंगे।
संयुक्त अतिथि शिक्षक मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सुनील परिहार ने इंडिया वन समाचार को बताया कि विधानसभा घेराव से पहले सभी अतिथि शिक्षक बीएचईएल जम्बूरी मैदान में सुबह इकठ्ठा होंगे। संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ दोपहर 1 बजे से रैली करते हुए विधानसभा की ओर पहुंचेगा।

सुनील परिहार का कहना है कि आज के विधानसभा घेराव के बाद भी यदि सरकार ने उनकी मांगों को नहीं मांगा, प्रदेश का अतिथि शिक्षक वर्ग द्वारा सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगा।

अतिथि शिक्षकों की प्रमुख मांगें:-

. गुरूजियों की तरह लाभ देकर अतिथि शिक्षकों को संविदा शिक्षक बनाकर नियमित किया जाए।

. विगत वर्षों से कार्यरत व काम से निकाले गए जो अतिथि शिक्षक 2005, 2008 और 2011 में व्यापमं द्वारा आयोजित संविदा शिक्षक भर्ती परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं, प्रशिक्षित (बीएड/डीएड) हैं उन अतिथि शिक्षकों को तत्काल बिना किसी शर्त के संविदा शिक्षक नियुक्त कर नियमित किया जाए।

. अप्रशिक्षित अतिथि शिक्षकों को उनके सेवाकाल को देखते हुए डीएड/बीएड के समकक्ष माना जाए या 3 वर्ष का समय देकर ’’ऑपरेशन क्वालिटी योजना’’ के तहत शिक्षाकर्मी, संविदा शिक्षक व गुरूजियों की तरह सरकार डीएलएड करवाया जाए या प्रतिमाह अतिथि शिक्षकों को एक दिन का दिए जाने वाले प्रशिक्षण को सेवा काल के अनुसार डीएलएड के समकक्ष माना जाए।

. भविष्य में शिक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली भर्तीयों में पिछले वर्षों से कार्यरत व काम से निकाले गए अतिथि शिक्षकों को गुरूजियों की तरह न्यूनतम 33 प्रतिषत अंक लाने पर उत्तीर्ण माना जाए और पांच अंक प्रतिवर्ष के मान से अधिकतम 25 बोनस अंक दिए जाए।

. आयु सीमा में सेवाकाल के अनुसार 62 वर्षों तक छूट दी जाए।